अयोध्या। वीरांगना झलकारी बाई कोरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में प्रेस क्लब मे समारोह पूर्वक वीरांगना झलकारीबाई की जयंती मनाई गयी इस मौके पर मुख्य अतिथि राम प्रसाद रसिक ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने वीरांगना झलकारीबाई के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रदीप कोरी ने कहा कि वीरांगना झलकारीबाई ने 1857 के संग्राम में अंग्रेजी फौज से लड़ते हुए शहीद हुई थीं। समारोह का संचालन नागेश्वर नाथ कोरी ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक हुबराज कोरी, राम सजीवन कोरी, मल्होत्रा कोरी, विजय कोरी, राम शंकर कोरी, सीमा आजाद आदि उपस्थित रहे।
वीरांगना झलकारीबाई की मनी जयंती
29