बिना सीमांकन जबरन खुदाई के विरोध में सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। जनपद की रुदौली विधानसभा के पटरंगा मांझा मजरे सड़री के किसानों की जमीन में नदी की धारा मोड़ने के नाम पर सरकार द्वारा बिना सीमांकन के जबरन खुदाई के विरोध में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं ग्रामवासियों के साथ युवजनसभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। उपजिलाधिकारी रुदौली द्वारा आज ही मौके पर जाकर निरीक्षण कर पैमाइस कराने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिलाउपाध्यक्ष रुदौली विधानसभा प्रभारी ईश्वर लाल वर्मा, जिला सचिव मो.रईस खां, विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव, वरिष्ठ नेता साहब सरन वर्मा, कुलभूषण यादव, जहीर खां,अब्दुल जब्बार,अम्बिका यादव,अंसार अहमद,युवजनसभा ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, प्रेमचन्द्र यादव,अर्जुन यादव,रंजीत यादव,अरुण कुमार,अनूप सिंह,रंगीलाल यादव,राम औतार,देशराज यादव,गंगाराम आदि लोग मौजुद रहे।