2 अप्रैल से वार्डों में चुनावी बैठकों का आयोजन करेगा सपा-बसपा गठबंधन
अयोध्या। भाजपा व आरएसएस ने झूठ बोलने का कोर्स किया है। भाजपा के लोग 24 घंटा झूठ बोलते हैं। यह आरोप पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में महानगर की आयोजित बैठक मे लगाए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोज झूठ बोलते है और झूठ बोलकर देश की जनता का मजाक उड़ाते है। सपा महानगर की बैठक में मौजूद सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकारें बनी हैं किसान, व्यापारी तथा सभी वर्ग दोनों सरकारों से बुरी तरह से परेशान हैं। भाजपा हमेशा नफरत फैलाने वाली राजनीति करती है जिसका जनता इस लोकसभा चुनाव में जवाब देगी। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन व संचालन महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि सपा महानगर कमेटी महानगर अध्यक्ष श्री राईन की अगुवाई में 2 अप्रैल से महानगर के सभी 60 वार्डों में चुनावी बैठकों का आयोजन करेगी। उसके बाद डोर-टू-डोर गठबंधन के प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क करेगी। प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च रविवार को प्रातः 11.00 बजे सपा कार्यालय लोहिया भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें सपा, बसपा, रालोद के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सभी पांच विधानसभाओं में क्रमवार होगा जिसकी तैयारियां की जा रही है। बैठक में गठबंधन के प्रत्याशी श्री यादव का माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में छोटे लाल यादव, शिव बरन यादव पप्पू, हामिद जाफर मीसम, नरेश अग्रवाल, शक्ति जायसवाल, शोएब खान, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, ओपी पासवान, ज्ञान यादव, गौरव पाण्डेय, राकेश यादव आदि बड़ी संख्या में शामिल थे। बैठक में मौजूद अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे और चुनाव जीतने के लिए अलग-अलग सुझाव दिए।
3 Comments