समाजवादी महिला सभा की हुई बैठक
फैजाबाद। समाजवादी महिला सभा की मासिक बैठक सपा कार्यालय लोहिया भवन पर जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि सपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य प्रियंकासेन यादव रहीं। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि जहाँ योगी सरकार पढ़े बेटियाँ बडे़ बेटियाँ का आवाह्न कर रही है। वहीं आज महिलाओं पर अत्याचार व अपराध चरम सीमा पर है। आज के समय में छोटी-छोटी बच्चियाँ अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद सपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य प्रियंकासेन यादव ने कहा कि मोदी व योगी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है। घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है। खाने-पीने की सभी चीजों का दाम आसमान छू रहा है। आम महिलाओं के लिये रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा कि देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार अहंकारी व घमण्डी है। इस सरकार में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर के हैलेट अस्पताल में बिजली आपूर्ति के कारण 3 बच्चों की मौत हो गयी है, इसका जिम्मेदार कौन है। आज एनसीआरटी की पुस्तकें मार्केट में पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हैं छात्र-छात्रायें इधर-उधर भटक रहे हैं। छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि महिला सभा जनपद की पांचों विधान सभा में विधान सभा स्तर पर कमेटियों का गठन करेगी व सेक्टर व बूथ स्तर पर बैठकें कर बूथ पर महिलाओं की टीम गठित की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई को लेकर महिला सभा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। प्रवक्ता ने बताया कि महिला सभा की बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य पुष्पा रावत, राजकुमारी, पूनम, बृजकुमारी, मिथलेश श्रीवास्तव, मंजू यादव, विमला देवी, तारा, संतोष शर्मा, उमा यादव, सरोज कुमारी, सुन्दरा देवी, नारायण देवी, सावित्री, गुलाबपता, यशोमती, रीता, पूनम पाण्डेय, आशा, जगमता, पुष्पा श्रीवास्तव, सुखमता व अन्य ने अपने-अपने विचार रखे।