पूरे प्रदेश से भाजपा का सफाया करेगा सपा-बसपा गठबंधन
अयोध्या। देश की मोदी सरकार ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान का मजाक उड़ाया है जिससे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। यह बातें बसपा के जोन इंचार्ज फैजाबाद मंडल के पवन कुमार गौतम ने साहबगंज स्थित डॉ0 भीमराव अंबेडकर पार्क में आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त गठबंधन का होगा। गठबंधन पूरे प्रदेश से भाजपा का सफाया कर देगा। इस मौके पर सपा बसपा-रालोद व निषाद पार्टी गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार आनन्दसेन यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर गठबंधन प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा नफरत की राजनीति है जिससे देश की एकता अखंडता तार-तार हुई है। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक के पूर्व डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सपा-बसपा के नेताओं ने माल्यार्पण किया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक का संचालन बसपा जिला अध्यक्ष महेंद्र आनंद ने किया। इस मौके पर फैजाबाद देवीपाटन व बस्ती मंडल के सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल, अजय आजाद, रामसुमेर कोरी, कृष्ण कुमार पासी, राम लगन विद्यार्थी, गौरव सागर, तौसीफ खान, रंजीत सोनकर, राम भवन, अरुण भारती, जंग बहादुर यादव, मुस्तफा अली व सपा के जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, दरियाबाद विधानसभा के प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र, सुरेंद्र यादव, अनिल यादव बबलू, ओपी पासवान, जयसिंह यादव, उमेश यादव, श्रीचन्द यादव आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या के राजघाट पर राष्ट्रीय लोक दल की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रालोद के प्रदेश महासचिव सूड्डू मिश्रा व संचालन रालोद के जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल ने किया। बैठक में मौजूद गठबंधन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर रामशंकर वर्मा, डॉ0 शांति देवी एडवोकेट, सोनू यादव, अमित पाण्डेय, विजय सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अवधेश रावत आदि मौजूद थे।