कहा भाजपा सरकार में किसानों का किया जा रहा उत्पीड़न
फैजाबाद । केंद्र की भाजपा सरकार झूठो की सरकार है इस सरकार मे किसानों का केवल उत्पीड़न किया जा रहा है । उक्त बातें पूर्व कैबिनट मंत्री व लोक तांत्रिक जनतादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कही । वह अम्बेटकर नगर में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा आयोजित एकता सम्मेलन में मुख्य अतिथि बनकर जा रहे थे वह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बंशी लाल यादव के दर्शन नगर स्थित आवास पर भोजन करने के लिए रुके थे । बंशीलाल यादव ने पूर्व मंत्री शरद यादव को एक स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया । श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश को केवल लूटने का काम कर रही है । एक तरफ देश का प्रधानमंत्री विदेश यात्रा का आनन्द ले रहै है वही देश का किसान अपने आप को मौत के हवाले कर रहा है । देश की सरकार तेल से चल रही है जबकि तेल की सबसे ज्यादा खपत किसानों द्वारा ही किया जाता है । वही राम मंदिर के मुद्दे पर योगी के जबाब में कहा कि ये तो झूठो की सरकार ही है जो शुरू ही जनता को बेवकूफ बनाती आ रही है ।