बीएसएनएल कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी आन्दोलन 18 से 20 तक
अयोध्या। आल यूनियन एण्ड एसोसिएशन आफ बीएसएनएल के आहवान पर सरकार की बीएसएनएल विरोधी नीतियों के विरोध में चल रहे आन्दोलन के क्रम में 18 से 20 फरवरी तक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किया जायेगा। संगठन की स्थानीय इकाई ने टेलीफोन भवन परिसर में बैठक कर आन्दोलन तैयारी पर विचार विमर्श किया।
बैठक को अवगत कराया गया कि संगठन 6 सूत्रीय मांग को लेकर लगातार नुक्कड़ सभाएं कर अपनी मांगो को सरकार के सामने रख रही है। प्रमुख मांगों में देश हित में बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने, कर्मचारियों का तीसरा वेतन संशोसन 1 जनवरी 2017 से लागू करने, पेंशन कंट्रीव्यूसन का शीघ्र भुगतान करने, पेंशन संशोधन शीघ्र करने, ऋण हेतु लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने और बीएसएनएल स्थाना के समय गु्रप आफ मिनिस्टर द्वारा किये गये निर्णय को लागू करना शामिल है। बैठक में जिला कन्वेनर तिलकराज तिवारी, केशरी प्रसाद तिवारी, रियाज अहमद, जियालाल चौधरी, आरएन सिंह, अख्तर अली, दलजीत बहादुर सिंह, सुनील, विपिन पाठक, हरीराम, परमानन्द, पंकज सिंह, हरिनाथ सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, तारा यादव, शोभना खरे, अनीता सिंह, उमाशंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।