सहकारी बैंक के मोबाइल वैन एटीएम का हुआ शुभारम्भ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बढ़ेगा सहकारी बैंक का लेन-देने व डिपोजिट

अयोध्या। जिला सहकारी बैंक लि0, फैजाबाद मोबाईल वैन ए0टी0एम0 का उद्घाटन जिला सहकारी बैंक लि0, फैजाबाद के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘टिल्लू’’ के द्वारा किया गया। मोबाईल वैन ए0टी0एम0 के उद्घाटन के सुचारू रूप से बैंक के संचालक मण्डल के सभी सदस्य एवं बैंक के अधिकारी गण उपस्थित थे। बैंक सभापति टिल्लू सिंह द्वारा बताया गया कि प्रदेश के अधिक जिला सहकारी बैकों में 26 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मोबाईल वैन का शुभारम्भ एवं लोकापर्ण कर दिया गया हैं इसी ए0टी0एम0 को जिला स्तर से संचालन हेतु हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
सभापति द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सम्मानित किसानों एव क्षेत्र वासियों की एक सभा को सम्बोधित भी किया गया। बैंक सभापति ने इस कार्यक्रम में बडे़ पैमाने पर उपस्थित लोगो को यह भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में सहकारिता के माध्यम से आम जनमानस की सुविधा हेतु बहुत से कार्य होने है। मोबाईल वैन ए0टी0एम के प्रारम्भ होने से प्रदेश में जिला सहकारी बैंक का नाम अत्यधिक प्रचलित होगा और बैंक का लेन-देने भी बढेगा एंव बैंक में डिपोजिट भी बढ़ेगा। इसके अतिरिक्त संचालक मण्डल ने इस बात से अवगत कराया कि भविष्य में जनपद अम्बेडकरनगर में भी मोबाईल वैन ए0टी0एम0 का लगाया जायेगा।
बैंक के संचालक गण अरविन्द कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह,शिव कुमार मिश्र ‘‘पवन मिश्र’’ सुरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, तेज बहादुर सिंह, राम मिलन, श्रीमती विजयलक्ष्मी जयसवाल एवं सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिवाकर सिंह एवं उपमहाप्रबन्धक धमेन्द्र सिंह, गौतम, अनुभाग अधिकारी के0जी0मिश्रा, सुधीर कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारी सहित राममूर्ति सिंह, राजेन्द्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव, उपेन्द्र सिंह, शिवदर्शन पटेल, चन्द्र भान सिंह, उदयभान सिंह, कृष्ण मुरारी , रमेश सिंह, सीताराम प्रजापति, मणेन्द्र पाल सिंह, डी0एल0, गोस्वामी, राम सरदार बाबू, राम मोहन भारती, शैलेन्द्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya