अयोध्या। राजकीय रेलवे पुलिस को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक स्मार्टफोन पड़ा मिला। पुलिस ने आईएमईआई नंबर किए आधार पर मोबाईल के मालिक की तलाश कर उसको सौंप दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू यादव ने बताया कि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रेलवे पुलिस को लावारिश हाल में मिले मोबाईल को उसके मालिक दिव्यांग दद्दन पांडे पुत्र लाल बाबू पांडे निवासी कंधारी बाजार थाना कोतवाली नगर को तस्दीक के बाद सिपुर्द किया गया है।
Tags ayodhya अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन दिव्यांग को सौंपा प्लेटफार्म पर मिला मोबाईल राजकीय रेलवे पुलिस
Check Also
फेडरल बैंक ने अयोध्या में नई ब्रांच का किया शुभारम्भ
-नई ब्रांच के साथ कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी हुआ उदघाटन अयोध्या। फेडरल …