अयोध्या। समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ग्राम सिड़सिड़ के तिलकराम मौर्य और उनकी पत्नी फूलकली की सड़क दुर्घटना में मौत होने के कारण ग्राम सभा सिरसिड मे पहुची, चारों तरफ एक ही चर्चा है कि नाबालिक दो बच्चे शिवम मौर्य और सृष्टि के सिर से माता-पिता का साया उठ गया घर में एक बूढ़ी दादी 85 वर्षीय बच्चों का ढाढस बांधी हुई हैं विधान परिषद सदस्य ने अनाथ बच्चों को हर संभव मदद करने की बात कही और स्वयं सहायता प्रदान की और उच्च अधिकारियों से मदद करने की बात कही सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग किया। यह घटना २०ध्८ध्२०१९ को मऊ शिवाला मोड पर हो गई थी। साथ मे अंबुज निधि ,राजदेव यादव ,कृष्ण कुमार, राजेश यादव ,राम सागर यादव, अर्जुन मौर्य और नंदलाल रहे।
एमएलसी ने मृतक दंपति के बच्चों को दी आर्थिक मदद
3
previous post