-भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडेय को 2712 मत, सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव को 1047 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र देव तिवारी को प्राप्त हुए 13 मत
अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए मंगलवार को प्रेक्षक श्रीमती अनामिका सिंह व रिर्टनिंग आफिसर/जिलाधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ कलेक्ट्रेट में पूर्ण की गयी। 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हरिओम पांडेय 1665 मतों से विजयी हुये।
एमएलसी चुनाव के परिणामों के अन्तर्गत भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडेय को 2712 मत, सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव को 1047 मत व निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र देव तिवारी को 13 मत प्राप्त हुये। मतगणना के दौरान कुल 3975 मतों की गिनती की गयी, जिसमें 203 मत गलत/अवैध पाये गये।
15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी हरिओम पांडेय को प्रेक्षक अनामिका सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। मतगणना प्रक्रिया 12 टेबिलों पर सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम मतपेटियों से मतों को निकालकर उनकी गिनती की गयी तत्पश्चात चुनाव अधिकारियों के समक्ष मिलान करने के पश्चात मतों की प्रत्याशीवार गिनती सम्पन्न करायी गयी और अवैध मतों का प्रेक्षक व रिटर्निंग आफिसर द्वारा स्वयं जांच की गयी और गलत/त्रुटिपूर्ण मतों निरस्त किया गया। समस्त प्रक्रिया जनप्रतिनिधियों के समक्ष पूर्ण की गयी और जहां जहां उनको संदेह एवं समस्या हुई उसका त्वरित निस्तारण किया गया।
प्रेक्षक अनामिका सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए चुनाव में लगे अधिकारियों व कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सबके सहयोग से यह चुनाव सम्पन्न हुआ है।