विधायक पुत्र ने चलाया स्वच्छता अभियान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सहभागी संस्था प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, चेलाछावनी , वजीरगंज, फैजाबाद के द्वारा विभिन्न स्थलों पर स्वच्छ भारत अभियान की जागरूकता को फैलाने के क्रम में 30 सितम्बर की प्रातः पूरा बाजार स्थित राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र व स्थानीय बाजार में सफाई एवं जन जागरण अभियान अयोध्या विधायक सुपुत्र अमल गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान विधायक पुत्र अमल गुप्ता ने उपस्थितगणों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वच्छता हमारा धर्म होना चाहिए, जिस तरह हम भगवान की पूजा करते है उनके मंदिर को साफ रखते है उसी भांति सम्पूर्ण भूमि हमारी माँ है, हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि अपनी इस माँ को सदैव स्वच्छ रखेंगे, सुन्दर रखेंगे, पवित्र रखेंगे और हरा-भरा रखेंगे। सहभागी संस्था द्वारा लगातार चलाया जाने वाला यह सफाई एवं जनजागरण अभियान 02 अक्टूबर गाँधी जयंती तक आम जनमानस के बीच चलाया जायेगा द्य गाँधी जयंती के अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय द्वारा ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र, वजीरगंज पर स्वच्छता अभियान चलाकर इस अभियान का समापन किया जायेगा। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी संध्या बहन, अर्चिता बहन, अर्चना बहन, रेनू बहन, राममहेंद्र सिंह, अजय मोटवानी, देवेन्द्र सिंह, बब्बन गुप्ता, विजय, हरिप्रसाद, जगदीश मोटवानी, ऋषिराम शुक्ला सहित पूराबाजार क्षेत्र के सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya