-श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देशayo
अयोध्या। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। आगामी परिक्रमा मेले की तैयारियों को देखते हुए उन्होंने मार्ग की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था व सड़कें पूरी तरह दुरुस्त, तथा पेयजल और सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। \
उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि मोबाइल शौचालयों की पर्याप्त संख्या में स्थापना, कचरा निस्तारण की ठोस व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तैनाती की जाए। चूडामणि चौराहे के पास सीवर लाइन का टूटा ढक्कन व गढ्ढे को तत्काल ठीक कराने का निर्देश नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार को दिया। विधायक गुप्ता ने श्रद्धालुओं की पार्किंग व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएं, ताकि यातायात में बाधा न उत्पन्न हो।
साथ ही पथ प्रकाश, सुरक्षा व्यवस्था, रात्रि गश्त, और सूचना सहायता केंद्रों की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलना चाहिए, यही हमारी प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर निगम कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।