दुर्गा पूजा के मद्देनजर लिया गया फैसला, रेलवे की जमीन से हटेगा अवैध कब्जा
रूदौली। रुदौली रेलवे क्रासिंग को अचानक बंद कर दिए जाने के बाद बढ़ी मुसीबत शनिवार को कम हो गई। इलाकाई विधायक राम चंद्र यादव ने रेलवे के अफसरों के साथ चर्चा के बाद पैदल व साईकिल-मोटर साइलकिल के लिए मार्ग पर आवागमन बहाल कर दिया गया। यातायात सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जो कतारबद्ध तरीके से लोगों को रेलवे क्रासिंग पार कराएंगे। उधर 24 सितंबर से मार्ग को और भी आसान किया जाएगा।असल में रुदौली-भेलसर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण का कार्य चल रहा है। सेतु निर्माण निगम इकाई का काम लगभग पूरा हो गया है लेकिम रेलवे क्रासिंग वाले स्थान का काम रेलवे के जिम्मे है। बीते गुरुवार को अचानक रेलवे ने क्रासिंग पूरी तरह बंद कर दिया था। इससे राहगीरों को खूब जूझना पड़ रहा है।
विधायक के पत्र पर शनिवार को रेलवे के एजक्यूटिव इंजीनियर बनवारी लाल ने रुदौली रेलवे क्रासिंग पर पहुंच कर जायजा लिया। फिर निर्णय का पक्ष लेते हुए दुर्गा पूजा निपटाने तक मार्ग बहाल करने की बात पर सहमति जताई। विधायक ने बताया कि मार्ग को खोलवाया गया है लेकिन सिर्फ पैदल, साईकिल व मोटर साइलकिल वालों के लिए ही। इस मौके पर सेतु निगम के सहायक अभियंता रिजवान अहमद, एसएसआई शमशाद अहमद, प्रमुख कमलेश यादव, शिवानंद मिश्रा, रामदेव यादव, प्रधान त्रिभवन यादव आदि भी मौजूद रहे।
रेलवे एजक्यटिव इंजीनियर ने निर्देशित किया है कि ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक से 60-60 फिट दोनों तरफ से अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराया जाएगा। अवैध कब्जेदारों को नोटिस दे दी गयी है। स्वतरू न खाली करने पर प्रशासन एक्शन लेगा।