रूदौली। सोमवार को सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम पर परिक्रमा मार्ग का भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने लोकार्पण किया।साथ ही स्वयंभू नारायण मंदिर का भूमिपूजन भी किया।सिद्धपीठ मा कामाख्या धाम का चौमुखी विकास के लिए परिक्रमा मार्ग का लोकार्पण किया गया। विधायक ने कहा कि माता जी के दरबार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क मार्ग व परिक्रमा मार्ग बना दिया गया है।सिद्धपीठ कामाख्या धाम आने में अब श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी।
केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार चौमुखी विकास के लिए संकल्पित है।मंदिर परिसर की जो महिमा व जनमानस की भावना है उसके अनुरूप विकास हो रहा है।कामाख्या धाम को पर्यटन की दृष्टिकोण से योजनाओं से आच्छादित कर विकसित भी किया जा रहा है।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,रविकांत तिवारी,अजय शुक्ला,राजेश यादव,भानू यादव,शम्भू सिंह,मन्दिर के पुजारी इन्द्रेश कौशिक जी महाराज,शीतला प्रसाद शुक्ला, संतोष सिंह, राकेश तिवारी,उमा शंकर सिंह,चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।