रुदौली। खेतों से तैयार कर हरी ताजी सब्जियों को मंडी तक लाने वाले किसानों को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव कैरेट्स व किट्स बांटकर किसान उत्पादों को कैसे सुरक्षित रख सकते है के टिप्स दिए।विधायक के हाथों किट्स व कैरेट पाकर किसानों के होठो पर मुश्कान आ गई।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि देश का किसान कैसे खुशहाल हो सकता है, कैसे किसानों की आय दूगनी हो सकती है इस दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार ने बहुत से निर्णय लिए है।श्री यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव ,गरीब, खेत-खलिहान व देश की तरक्की के लिए देश के प्रधानमंत्री हमेशा चिंतनशील रहते है।उंन्होने किसानों को कैरेट्स व किट्स का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि कैरेट्स व किट्स का उपयोग करने से उत्पाद सुरक्षित रहेंगे।इससे अवसर पर मंडी सचिव विनय शंकर राय,प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रेस यादव ,सभासद कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,सचिन कसौंधन,राम राज लोधी,ननकू,रामबरन,राम नेवाज, पवन कुमार,बाबादीन, बैजनाथ सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
3