रुदौली । घाघरा नदी के बाढ़ से घिरे कैथी मांझा गांव के 82 परिवारों को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने बुधवार को पशुओ के चारे के लिए प्रति परिवार एक एक कुंतल भूसा वितरित किया।ज्ञातव्य हो कि लगभग 15 दिन पूर्व कैथी मांझा गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए कैम्प लगाकर श्री यादव ने बाढ़ राहत सामग्री वितरित की थी।तभी बाढ़ पीड़ितों ने विधायक से जलभराव के कारण बर्बाद हुई फसले व पशुओ के चारे के संकट के बारे में अवगत कराया था। बुधवार को एसडीएम विपिन कुमार सिंह के साथ पस्ता गांव के पास रौनाही तटबन्ध पर पहुँचे विधायक राम चन्द्र यादव ने कैथी मांझा गांव के 82 परिवारो को एक- एक कुंतल भूसा वितरित किया।इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि बंधे से सटी जितनी भी बाढ़ प्रभावित बस्तिया है पशु पालन विभाग को सर्वे करने के निर्देश दिए गए है। जल्द ही इसके अलावा 341 परिवारो के पशुओ के लिए खड़े हुए चारे के संकट को दृष्टिगत रखते हुए भूसा वितरित किया जायेगा।क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व अतिव्रष्टि में गिरे रुदौली व मवई के 81 -81 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास दिलाये जाएगा।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, कानूनगो अनुपम वर्मा,श्री दत्त,शिव कुमार,चिरकुट ,राम स्वास्थ्य अखिलेश,सन्तोष आदि सैकड़ो ग्रामीणों मौजूद रहे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli विधायक ने बांटा भूसा विधायक राम चन्द्र यादव
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …