सरकार की योजनाओं का किया बखान
मिल्कीपुर । भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान की शुरुआत कुचेरा मंडल के रजऊपुर बूथ से मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने की। विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में पत्रको का वितरण किया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा सोशल डिस्टेसिंग के साथ लोगों को पत्रक वितरित किया। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लोगों को जमीनी स्तर पर लाभ भी मिल रहा है। 2022 तक कमजोर और गरीब लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड़ आवास और नगरीय क्षेत्रों में दो करोड़ आवास देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में अब तक तीस लाख आवास निर्मित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2 करोड़ 33 लाख किसान परिवारों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया जारी है । ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। ट्रांसफार्मर खराब होने पर 48 घंटे के अंदर बदला जा रहा है। सरकार द्वारा आस्था एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी बराबर कार्य किया जा रहा है अयोध्या में दीपोत्सव मथुरा में कृष्णोत्सव व वाराणसी में देव दीपावली तथा बरसाना में रंगोत्सव का आयोजन किया गया। विधायक ने मिल्कीपुर मंडल के अघियारी, हैरिंगटनगंज मंडल के विजयनपुर ,कुमारगंज के जिगनाही, अमानीगंज के देवरा में केन्द्र व राज्य सरकार से संबधित पत्रक लोगों को बाँटा ।
कार्यक्रम में विधायक के निज सचिव महेश ओझा , अजीत मौर्या , मंडल अध्यक्ष अमानीगंज देवेन्द्र सिंह , अवधेश पाठक ,उमा नाथ पाण्डेय , मंडल अध्यक्ष कुमारगंज बंशीधर शर्मा , देवेन्द्रमणि तिवारी सल्ले , पवन सिंह ,संतोष मिश्रा, सत्यप्रकाश सिंह, मोहित दुबे आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।