-के.बी. सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन व भोज कार्यक्रम
अयोध्या। केबी सिंह इंटर कॉलेज बैसिंह में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन व भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने ग्रामीणों से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को सुना। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि की सभी ऐसे ही क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते रहे।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी विकास कार्य रुके हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। क्षेत्र का समग्र विकास हो स्थानीय लोगों को किसी भी दशा में दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम आयोजक साधन सहकारी समिति पूराबाजार के सभापति लाल साहब सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विकास को लेकर प्रबुद्ध वर्गों के साथ सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विषय पर चर्चा की गई।
पूरा बाजार के ग्राम सभा नारा में बिजली की केबिल बिछाने के दौरान अधूरा कार्य छोड़कर लगभग 2 महीने से ऐसे ही कई गांव में समस्या चल रही जिसमें बिजली कर्मी अधूरा कार्य छोड़कर चले गए जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम सभा सनेथू में ज्वाला मुखी माता का मंदिर है जो बदहाल अवस्था में है जिसका रख रखाव किया जाए और पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर की मरम्मत कार्य करवाया जाए। नारा संपर्क मार्ग से तारापुर तक मार्ग का निर्माण करवाया जाए जो मौके पर खड़ंजा है इससे पक्की सड़क बनाया जाए। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन व भोज के कार्यकम में साधन सहकारी समिति पूराबाजार के सभापति लाल साहब सिंह,प्रबन्धक अजय सिंह,प्रधान राकेश सिंह,रमेश सिंह,यशपाल सिंह,अनिल प्रताप सिंह,अनिल सिंह,राजू सिंह,संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।