सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्था देख नाराज हुए विधायक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर । समूचा देश जहां एक और कोरोना वायरस महामारी को लेकर जन जागरूकता और सतर्कता वरत रहा है और महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश के समस्त अस्पतालों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार हो गया है। सीएससी मिल्कीपुर पर स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता का जायजा लेने पहुंचे मिल्कीपुर विधायक अस्पताल में भारी अव्यवस्था देख विफर पड़े उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ए हसन की किदवई को जमकर फटकार लगाई तथा उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने हेतु जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजने की बात कही। बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिल्कीपुर पर भारी अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। शुक्रवार को मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के लगभग दो दर्जन मरीज प्रातः 8 बजे सीएचसी के पंजीकरण पटल पर पहुंच गए थे किंतु अस्पताल 10 बज कर 25 मिनट तक नहीं खुला था। पूर्वान्ह करीब 11 बजे अस्पताल में स्वीपर पद पर तैनात संविदा कर्मी रामू मरीज पंजीकरण पर्ची लेकर पटल पर पहुंचा जिस पर मरीजों ने देर से पहुंचने का कारण जानना चाहा कि वह आपे से बाहर हो गया और पटल पर मौजूद मरीजों से जमकर बदसलूकी की। इसकी शिकायत मरीजों ने ब्लॉक परिसर में मौजूद क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा से की शिकायत मिलते ही विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे। दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर जब विधायक अस्पताल पहुंचे तो देखा कि अस्पताल के अधीक्षक के कार्यालय में ताला बंद हाय और वह स्वयं भी अस्पताल से नदारद है। जानकारी मिलते ही सीएचसी अधीक्षक हड़बड़ाए हुए अस्पताल पहुंचे जहां विधायक ने अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को सुरक्षा की दृष्टि से डिटॉल, साबुन या सिनेटाइजर से हाथ धुलवाए जाने के लिए अस्पताल पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में सवाल किया और स्वयं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जाकर देखा तो साबुन की एक छोटा सा टुकड़ा मिला। जिसे देख विधायक आपे से बाहर हो गए और उन्होंने स्वयं अपने पास से 5 सौ रूपए नगद तथा साथ में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता राम सजीवन मिश्र ने दो सौ रुपए का चंदा अस्पताल में साबुन व्यवस्था के लिए दिया। विधायक ने अस्पताल का उपस्थिति रजिस्टर खंगाला। जिसमें दर्द 24 कर्मचारियों के सापेक्ष 23 कर्मचारियों के हस्ताक्षर थे जबकि अस्पताल के एक्स रे कक्ष में तैनात सहायक एक्स रे टेक्नीशियन विनीत गुप्ता अनुपस्थित मिले। अस्पताल पहुंचे मरीजों से बदसलूकी करने वाले संविदा कर्मी स्वीपर रामू की सेवा समाप्ति हेतु विभागीय उच्चाधिकारियों को तत्काल रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश विधायक ने सीएससी अधीक्षक को दिया। अस्पताल में मौजूद मरीजों की भीड़ ने समवेत स्वर में अस्पताल पर तैनात डॉ पंकज श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी डॉ रश्मि श्रीवास्तव द्वारा अस्पताल की दवाओं के बजाय बाहर मेडिकल स्टोर पर दवा खरीदे जाने हेतु पर्चा लिखे जाने की शिकायत की। यही नहीं विधायक के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं तथा मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि अस्पताल में संक्रमण सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क एवं दवाओं को अस्पताल के बाहर स्थित प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर बेच दिया गया है जिस पर विधायक ने अस्पताल का स्टॉक रजिस्टर मंगाया तो देखा कि अस्पताल के स्टाफ में मास्क का विवरण ही नहीं अंकित किया गया था। इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ उग्र व आक्रोशित ग्रामीणों एवं मरीजों को को शांत कराते हुए विधायक ने सीएससी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। सबसे मजे की बात तो यह है कि अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मिली भारी अव्यवस्थाओं के बाद विधायक ने सीएससी प्रभारी द्वारा अस्पताल में भर्ती जा रही भारी लापरवाही एवं निष्क्रियता के चलते प्रभारी अधीक्षक डॉ ए हसन किदवई को उनकी नाकामी पर गुलाब का फूल भी भेंट किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya