आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने नर्सिंग होम का किया घेराव
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र अरकुना चैराहा स्थिति श्री राम सरस्वती नर्सिंग होम मे परानापुर निवासी प्रदीप कुमार की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी का इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से पेट मे पल रहे बच्चे समेत जच्चा की मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने नर्सिंग होम का घेराव कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए ।पति प्रदीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने डाक्टर शैलेन्द्र वर्मा को हिरासत मे लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू करने से पहले नर्सिंग होम के सिपहसालारो द्वारा पैरवी कर मामले को रफा दफा करने का भी प्रयास किया गया।परि जनो द्वारा किसी प्रकार की सुलह समझौता करने से इन्कार किये जाने के बाद पुलिस ने जांच कार्यवाही शुरू की बताया जाता है कि रौनाही थाना सोहावल स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र परानापुर निवासी पांच माह की गर्भवती 25 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी प्रदीप कुमार की विगत चार दिन पूर्व रात को तबीयत खराब हुई ।इलाज के लिए उक्त नर्सिंग होम ले जाया गया।पति प्रदीप ने बताया कि सुबह तक सब कुछ ठीक बताया गया। डाक्टर की लापरवाही से एक इंजेक्शन लगाते ही हालत खराब हुई ।लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई ।साथ एक पांच वर्षीय बच्चे को भी मा की गोद छीन जाने के बाद भी जमकर बीच-बचाव सुलह समझौता का प्रयास किया।किसी तरह से सुलह होता न होता देख लगभग दो घंटे के लम्बे जदोहद के बाद कार्यवाही शुरू की गयी।इस बाबत मे थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिह ने बताया कि डाक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत होने की तहरीर प्रदीप कुमार से मिली है।जिसके तहत संचालक डा शैलेन्द्र वर्मा को हिरासत मे लिया गया।डाक्टर की उपाधि की स्वास्थ्य विभाग मृतिका की पीएम रिपोर्ट का इंतजार सहित सभी मामलो की छानबीन की जा रही है।किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता नही बरती जाऐगी।