in

जिन्दा कौमें पांच साल इंतजार नहीं, सरकार को करती है शुद्ध

समाजवादी जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक

अयोध्या। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) प्रदेश कार्य समिति की बैठक डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शिवशरण सिंह व मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव श्यामजी त्रिपाठी के द्वारा लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ लोहिया काल की गति को बदलने का साहस रखते थे, उनका कहना था कि मनुष्य चाहे तो अपनी इच्छाशक्ति के बल पर इतिहास और काल की गति बदल सकता है 15 वर्षो में पहली बार संसद में सरकार के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव 21 अगस्त 1963 को लोहिया द्वारा लाया गया जिसपर बोलते हुए लोहिया ने कहा था कि 26 करोड़ आदमी तीन आने रोज पर अपना जीवन निर्वाह करते है जबकि प्रधानमंत्री के कुत्ते पर तीन रुपये रोज खर्च होते है। संसद को सम्बोधित करते हुए लोहिया ने कहा था कि जिंदा कौमे 5 साल खामोश नही बैठती है वह या तो सरकारों को शुद्ध करती है या फिर उन्हें हटाती है। प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व से वर्तमान चुनाव के मद्देनजर दिशा निर्देश की मांग भी किया। उन्होने ने बताया कि वर्तमान मोदी सरकार का तानशाही रवैया आम जनता को तबाही के कगार पर ला दिया है ऐसे में मोदी सरकार के विरुद्ध पार्टी को कारगर कदम केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उठाये जाने की जरूरत है जिसका पालन हम संगठन वालो को ईमानदारी से करना है । जिसका उत्तर देते हुए मुख्य अतिथि डॉ शिव शरण सिंह राष्ट्रीय महासचिव ने देते हुए बताया कि मोदी सरकार नोट बन्दी करके अपने लिए अकूत धन इकट्ठा कर चुकी है जिसका इस्तेमाल चुनाव में करेगी ऐसी स्थिति में पार्टी के बैनर तले जो भी सदस्य चुनाव पर्चा दाखिल करेगा उसे पार्टी और स्वयं तथा जनता के सहयोग से लड़ना पड़ेगा इसके लिए समाजवादी पार्टी (चंद्रशेखर)पुरी तरह तैयार है। उन्होंने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि मोदी सरकार की गलत करतूतों का ही परिणाम है कि छोटा सा पड़ोसी देश नेपाल भारत की 100 रुपये से ऊपर की नोट का चलन अपने यहां बन्द कर रखा है जिसे भारत की पूरे विश्व मे जग हँसाई हो रही है।बैठक को मुख्य अतिथि श्याम जी त्रिपाठी राष्ट्रीय महासचिव ने सम्बोधित करते हुए विस्तार से मोदी सरकार की कारगुजारियों पर से पर्दाफाश करते हुए बताया कि बीजेपी राजनैतिक पार्टी नही है वरन वह आरएसएस की राजनैतिक शाखा है जो मोहन भागवत के संविधान के अनुसार काम करती है उसे देश या देश के संविधान से मतलब नही है भारत की सांस्कृतिक विचारधारा वसुधैव कुटुम्बकम को छद्म राष्ट्रवाद से समाप्त करना चाहती है मोदी आरएसएस की उपज है जिसने गुजरात मे नरसंहार करवाया है इससे जनता का भला नही होने वाला है।बैठक में शामिल होने आए पूर्व विधायक चंद्र भूषण यादव ने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी महगाई आसमान छू रही है इसने जनता के भरोसे को तोड़ने का काम किया है बैठक को प्रदेश महासचिव मारुति सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूंजीवादी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का कारगर उपाय सिर्फ समाजवादी विचारधारा से सम्भव है क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पूंजीवादी पार्टिया है मोदी सरकार ने पांच सालों में देश को तबाही के कगार पर ला दिया है। बैठक को जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव, राम विजय यादव, शशि भूषण मिश्र, हाफिज एजाज,श्याम प्रकाश, जयभारत सेन, बृज मोहन सिंह, मुकेश यादव, श्रीमती अजय रानी शर्मा, विभा शुक्ला, मीना श्रीवास्तव कुमारी जेबा ,अंकिता प्रजापति,आरती गुप्ता शहनाज आदि ने सम्बोधित किया।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

27 को अयोध्या आएंगी प्रियंका गांधी वाड्रा

गलत इंजेक्शन लगाने से जच्चा-बच्चा की मौत