लापता व्यवसायी की पुत्री को लेकर समाजसेवियों ने निकाला कैण्डल मार्च

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रशासनिक लापरवाही के विरूद्ध किया विरोध प्रदर्शन

अयोध्या। अयोध्या का सर्वसमाज अनुजा गुप्ता के प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं बरतेगा। अयोध्या का सर्वसमाज आज के इस कैण्डल मार्च से अपने जन आन्दोलनों का श्री गणेश कर चुका है। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी भागीरथ पचेरीवाला ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि स्थानीय थाना कैन्ट क्षेत्र के अन्तर्गत वी-मार्ट के पीछे निहाल सिंह पुरा, नियांवा से 17 अक्टूबर 2018 से गुमशुदा हुई नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी व समाज सेवी प्रेम शंकर गुप्ता की पुत्री के गुम हो जाने के लगभग दो माह के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई बरामदगी न होने से आक्रोशित, हम जनपद-अयोध्या के तमाम समाज सेवियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को आज आन्दोलन के पथ पर आना पड़ा है। वहीं केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि यदि पुलिस की इसी तरह लापरवाही बनी रही तो इस प्रकरण में हम समाजसेवियों को बड़े से बड़ा जन आन्दोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
नगर के तमाम समाजसेवी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व व्यवसायी व्यक्तियों द्वारा स्थानीय रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से सायं 5.30 बजे एक कैण्डल मार्च निकालकर के स्थानीय चौक स्थित शहीद स्मृतिका तक मार्च निकालकर इस घटना के प्रति प्रशासनिक लापरवाही के विरूद्ध विरोध प्रदर्शित किया गया। कैन्डल मार्च में प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार के मुखिया प्रेम शंकर गुप्ता, भाई निशांत गुप्ता, कांग्रेस के अवधेश तिवारी, सुनील पाठक, भाजपा नेता प्रकाश कुमार गुप्ता, केशव बिगुलर, देवेन्द्र अग्रहरि, प्रेमनाथ राय, आनन्द अग्रहरि, वैश्य राकेश जायसवाल, अरविन्द अग्रहरी, दीपू मिश्रा समाजवादी पार्टी के पार्षदगण विशाल पाल, कमलेश सोलंकी, जगत नारायण यादव, देवेश सिंह मिक्की, मो0 इरशाद, पूर्व सभासद हरीश सावलानी, अमित गुप्ता, हरिशंकर यादव छोटू, मुकेश जायसवाल, भाजपा पार्षद अनुभव जायसवाल, रामनन्दन तिवारी दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अवि आनन्द, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्या महेन्द्र यादव शहीद स्मारक समिति के संयोजक ओम प्रकाश नाहर, समाज सेवी आनन्द कुमार जायसवाल, गणेश जायसवाल, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, गगन जायसवाल, जे0एन0 चतुर्वेदी, सुप्रीत कपूर, अखिलेश पाठक, राजेश श्रीवास्तव बजरंगी साहू, अजय विश्वकर्मा, रामबाबू कसौधन, प्रदीप गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता, अली शहीद, डा0 अशोक जायसवाल, राम सागर अग्रहरी, सुधीर अग्रहरी, अवधेश अग्रहरी एवं सन्दीप वैश्य आदि नगर के तमाम प्रमुख लोग सम्मिलित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya