-परिजनों ने इनायतनगर थाना पुलिस की किया प्रशंसा
अयोध्या। इनायत नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे के भीतर लापता किशोर को बरामद कर उनके माता-पिता को सौंपा है। वही पुलिस की तत्परता तथा सक्रियता से बरामद किशोर के परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना के सहुलारा पूरे मौजी पुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का 7 वर्षीय बेटा लकी रविवार की सुबह करीब 6ः30 बजे घर से अचानक लापता हो गया था। जिसकी परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।
जिसके बाद किशोर की मां लक्ष्मी देवी ने पीआरवी व इनायत नगर पुलिस को बेटे के किडनैपिंग की सूचना दूरभाष पर दी गई। जिसके बाद मामले में तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय उनके घर पहुंच कर किशोर की फोटो सहित अन्य जानकारी लेकर मामले में अभियोग पंजीकृत करके विभिन्न ग्रुपों पर वायरल करके किशोर की बरामदगी के लिए टीम गठित कर दिया है। जिसके बाद एक आटो चालक भारत कुमार द्वारा ग्रुप पर वायरल किशोर के फोटो को देखकर मसौधा गन्ना मील के रेलवे क्रासिंग पर किशोर को रोककर जानकारी ली तो मामा भूमित गौड़ के घर बैसिंग थाना पूरा कलंदर जाने की बात किशोर ने कही।
जिसके बाद आटो चालक ने किशोर के मामा को दूरभाष पर किशोर को मौजूद होने की जानकारी दी। जिस पर किशोर के मामा ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर किशोर को बरामद करके थाने ले आई और उनके माता-पिता तथा मामा को बुलाकर सकुशल उनको सौंप दिया है। वही प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि सूचना के दो घंटे के भीतर मसौधा गन्ना मील के निकट रेलवे क्रासिंग के पास से किशोर को सकुशल बरामद करके उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है।