160 बोरी चीनी व 80800 रूपया बरामद
अयोध्या। फर्जी वाहन नम्बर से गाड़ी बुक कराकर ट्रांसपोर्ट से चीनी की बोरियां लोड कराकर रफूचक्कर होने वाले ट्रक चालक व खलासी को शहर के दिलकुशा महल के पास मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। यह जानकारी एसपी सिटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि नाका बाईपास स्थित प्रीतपाल सिंह की मोहन ट्रांसपोर्ट एजेंसी द्वारा तहरीर दी गयी थी कि उसके ट्रांसपोर्ट से 19 सितम्बर को डीसीएम संख्या यूपी 42 बीटी 4636 के चालक मुकेश यादव के माध्यम से 250 कुंतल चीनी मनकापुर चीनी मिल से बिहार के लिए बुक किया गया था डीसीएम चालक चीनी लादकर गनतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा तो इस सम्बंध में मु.अ.सं. 772/19 आईपीसी की धारा 406 के तहत कोतवाली नगर में पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने चीनी सहित लापता ट्रक व उसके चालक-परिचालक को खोजने के लिए पुलिस टीम गठित किया। मुखबिर खास ने सूचित किया कि संदिग्ध डीसीएम दिलकुशाला महल (अफीम कोठी) के पास खड़ी है। पुलिस दल ने घेराबंदी कर डीसीएम को जब कब्जे में लिया तो उसमें 160 बोरी चीनी बरामद की गयी। मौके से अभियुक्त जमन मौर्या पुत्र रामलुटावन मौर्या निवासी खिर्रडी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा व दिलीप उर्फ पप्पी पुत्र राम प्रसाद मौर्य निवासी खिर्रडी जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से ट्रक में लादी गयी जो चीनी की बोरियां बेंच दी गयी थीं उसका पैंसा 80 हजार 800 रूपया बरामद किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग माल हडपने के लिए फर्जी वाहन नम्बर से गाड़ी बुक करते हैं और चीनी की बोरी लादकर रास्ते में अशोक गुप्ता निवासी पकड़ी बाजार जनपद गोण्डा को कुछ चीनी के बोरे 170000 में बेंच दिया था और मिला धन आपस में बांट लिया था कुछ चीनी के बोरे भी अज्ञात लोगों को बेंचा था। शेष चीनी के बोरे बेंचने के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्तों के बयान के आधार पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411 आईपीसी की धाराएं वृद्धि की गयी हैं और इन्हें जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि इस गिरोह के तीन सदस्य बब्बू मिश्रा पुत्र परागदत्त निवासी मढ़ई का पूरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा, अजय पाण्डेय पुत्र धर्मदत्त पाण्डेय निवासी महोली थाना तरबगंज जनपद गोण्डा व अशोक गुप्ता निवासी पकड़ी बाजार थाना तरबगंज गोण्डा फरार हैं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।