मवई थाना क्षेत्र के रामपुर जनक गांव के जंगल में लटक रहा था शव
रूदौली । मवई थाना अंतर्गत रामपुर जनक गांव के समीप जंगल में अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार की शाम लगभग 6 बजे रामपुर जनक गांव के कुछ महिलाएं व बच्चे समीप के जंगल से लकड़ी लेने के लिए आये थे कि तभी उन्हें मोबाइल की घंटी बजती सुनाई दी। अचानक फोन की आवाज सुनकर महिलाएं व बच्चे डर गए तभी उनकी नजर पेंड से लटकते अधेड़ व्यक्ति रजितराम रावत (45)पुत्र हरिप्रसाद निवासी जिया का पुरवा के शव पर पड़ी जिसके जेब से मोबाइल फोन के बजने की आवाज आ रही थी।यह देखकर महिलाओं ने तुरन्त इसकी सूचना डायल 100 को दी। सूचना मिलते ही थाना मवई प्रभारी विनोद यादव व डायल 100 मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर गमछे से लटकते शव को उतार कर अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी मवई विनोद यादव ने बताया कि शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।