अयोध्या। प्रभारी मंत्री सतीश महाना शुक्रवार की शाम डाभासेमर स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होने पौधा रोपित करके पर्यावरण संतुलन में अपना प्रभावी योगदान अर्पित करने का संदेश समाज को दिया। प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि पौधरोपण के लिए जागरुकता फैलाकर हमें इसके लिए लोगो को प्रोत्साहित करने में अपना योगदान देना होगा। यदि हम चाहते है कि प्रदूषण कम हो तो इसके लिए हमें पर्यावरण की सुरक्षा के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए।
इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायको में वेद प्रकाश गुप्ता, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, रामचन्दर यादव, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सदस्यता प्रभारी हर्षवर्धन सिंह, अशोक मिश्रा तथा प्रशासनिक आला अधिकारी मौजूद रहे।
सर्किट हाउस पहुंचे प्रभारी मंत्री का भाजपा ने किया स्वागत
अयोध्या। सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रभारी मंत्री सतीश महाना का जोरदार स्वागत हुआ। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायको में वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की अगुवाई में प्रभारी मंत्री को बुके भेंट किया। फूल मालाओं से उन्हें कार्यकर्ताओं ने लाद दिया।
प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से हमारी सरकार सबका विश्वास हासिल करने के संकल्पों को सार्थक कर रही है। हम गरीब के गरीब व्यक्ति के जीवन में उत्थान लाने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर महानगर सदस्यता प्रभारी हर्षवर्धन सिंह, संजीव सिंह, शैलेन्दर कोरी, परमानंद मिश्रा, राधेश्याम त्यागी, अभिषेक मिश्रा, इन्द्रभान सिंह, डा अलीउद्दीन खान, अभय सिंह, इ रणवीर सिंह मौजूद रहे।