हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश, शिनाख्त में जुटी पुलिस
फैजाबाद। शहर से सटे कैंट थाना क्षेत्र में स्थित बनवीरपुर गांव में एक बाग के अंदर शनिवार की सुबह एक युवती का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ पाया गया । ग्रामीणों ने जब युवती के शव को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी . जिसके बाद मौके पर पहुंची यूपी 100 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी लेकर शिनाख्त का प्रयास किया ,लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृत युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई। घटनास्थल पर मौजूद स्थिति के मुताबिक युवती का शव शीशम के पेड़ की एक पतली डाल से लटकाया गया था जिसके कारण डाल टूट गई थी और युवती घुटने के बल जमीन पर गिरी हुई थी .युवती का शव मिलने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गयी।
जानकारी के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव में स्थित फुलवा के बाग में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने युवती की शिनाख्त से इंकार कर दिया आशंका जताई जा रही है कि युवती गांव की ना होकर कहीं अन्य स्थान की रहने वाली है युवती के शरीर पर चोट के निशान है युवती के कपड़े फटे हुए पाए गए हैं और उसके मुंह से झाग निकलता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे आशंका जताई जा रही है कि पहले युवती की हत्या की गई उसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए युवती के शव को पेड़ से लटका दिया गया है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और फैजाबाद जनपद के विभिन्न थानों में युवती की फोटो भेजकर युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।