अयोध्या। नगर के ताराजी पुरम कालोनी निवासी नया पुरवा में अवैध रूप से संचालित कारखाना में मंगलवार को अपरान्ह अचानक आग लग गयी। आग लगने से कारखाना में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत करने के बाद आग बुझाने में कामयाब हुईं। ताराजीपुरम कालोनी मे अरविन्द कुमार गुप्ता ने रिहायसी इलाके में अवैध रूप से कारखाना स्थापित कर रखा था। कारखाना में बूंदी, सेव, इमिरती आदि का निर्माण किया जाता था। मंगलवार को लगभग दिन में तीन बजे अज्ञात कारणों से कारखाना में आग लग गयी और अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गयीं और आग बुझाने का कार्य करने लगीं। एसपी सिटी अरविन्द चौरसिया, कैंट थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा भारी पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंच गये। कारखाना में अवैध रूप से रखा 6 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर व भारी मात्रा में डीजल बरामद हुआ है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
29
previous post