सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे है बैंक
सोहावल फैज़ाबाद।क्षेत्र के लीड बैंक बड़ौदा शाखा सुचित्तागंज को या सेंट्रल बैंक शाखा सोहावल अथवा इनसे जुड़े क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खुलेआम सुरक्षा मानकों की धज्जी उड़ा रहे है ग्रामीण बैंक रौनाही के फ्रेंचाइजी बैंकर्स ने बैंक के बाहर स्टाल लगाकर लाखो रुपयों का कैश कई दिनों से बांट रहे है।
क्षेत्र के बैंक अंदर और बाहर दोनों तरह से असुरक्षित है ज्यादातर बैंकों में बाहर सीसीटीवी तक नही लगे है। अंदर के सीसीटीवी कैमरे काम नही करते। सोमवार को सेंट्रल बैंक सोहावल शाखा के कैश काउंटर से 29 हजार के लूट के आरोपी सीसीटीवी में साफ नही दिखाई पड़ते। शाखा प्रबंधक प्रियंबदा पाण्डेय कहती हैं कि स्टाफ की कमी है। निकासी का काउंटर एक है। इसलिये भीड़ में लुटेरे लूटने में कामयाब होते है। बड़ौदा बैंक सुचित्तागंज में बाहर सीसीटीवी है ही नहीं।अब तक बैंक की शाखा से कई बार चोर उचक्के अपनी वारदात अंजाम दे चुके हैं।बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक रौनाही में गेट के बाहर कैश काउंटर लगाकर बैंक के सुबिधादाता बिना किसी सुरक्षा के लाखों रुपये कैश खाता धारकों को बांट रहे हैं।शाखा प्रबंधक नीलिमा ओझा ने पूंछे जाने पर बताया ऐसे कैश काउंटरों का बैंक से कोई लेना देना नहीं है।ये मना करने के बावजूद असुरक्षित कैश बांट रहे है।इन्हें तत्काल बन्द करा दिया जायेगा।