शराब तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
अयोध्या। मुखबिर खास की सटीक सूचना पर थाना रौनाही पुलिस ने घेराबंदी करके एनएच पेट्रोल पम्प सोहावल के पास सफेद रंग की होण्डा अमेज कार को रोंकने पर मजबूर किया। उक्त जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी लेने पर लाखों रूपये की प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया। पकड़ी गयी कार पर यूपी का फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 32 जेवाई 5431 लगाया गया था जबकि कार हरियाणा की थी। पकड़े गये वाहन चालक तस्कर जब भागने लगे तो अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से जा टकराई और पुलिस ने कार चालक को धर दबोचा। कार के अन्दर से प्रतिबंधित अर्न्तराज्यीय अंग्रेजी शराब की 1220 शीशी बरामद हुई। बरामद शराब विभिन्न ब्रांड की थीं। शीशियों पर लिखा हुआ था फार सेल हरियाणा ओनली। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सालेपुर पाना मौजा कालवा थाना पिल्लूखेड़ा जनपद जिन्द प्रदेश हरियाणा बताया। उसने स्वीकार किया कि वह हरियाणा से प्रतिबंधित शराब लेकर बिहार जा रहा था। पुलिस ने शराब वाहन को कब्जे में ले लिया तथा मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थाना रौनाही के एसआई रामदेव गुप्ता, एसआई रमेश कुमार पाण्डेय, आरक्षीगण शिवम प्रजापति, धर्मेन्द्र कुमार व सुनील कुमार शामिल थे।