स्वास्थ्य टीम ने गांवों में डाला डेरा
मिल्कीपुर-अयोध्या। जनपद में 18 पॉजिटिव मरीजों में तीन मरीज मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र से पाए गए हैं। जिनमें मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के डीली गिरधर गांव अंतर्गत पूरे पंडित निवासी 53 वर्षीय युवक और टोडरपुर गांव निवासी 43 वर्षीय युवक व ग्राम पंचायत देवरिया की 60 वर्षीय महिला शामिल है। उक्त तीनों लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य पुलिस तथा राजस्व कर्मियों की टीम संबंधित गांव में पहुंच गई स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से तीनों संक्रमित लोगों को मसौधा में बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड पर ले जाया गया।
बताया जाता है कि डीली गिरधर गांव निवासी 53 वर्षीय अधेड़ बीते 18 मई को अपने घर महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई से 3 लोगों की टीम के साथ वापस लौटा था वहीं महिला भी अपने बेटे के साथ मुंबई से ही एक सप्ताह पूर्व अपने घर देवरिया आई थी। उनका पहले से ही स्वास्थ्य गड़बड़ था बुखार और खांसी के चलते वह काफी परेशान थी। वही टोडरपुर निवासी युवक बीते 4 दिन पूर्व अपने घर मुंबई से वापस लौटा था।
तीनों गांव में इनायतनगर थाने की पुलिस फोर्स पहुंची और गांव को विधिक रुप से सील किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह के साथ तीनों कोरोना संक्रमित गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया स्वास्थ्य राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है गांव मैं सैनिटाइजेशन का काम शुरू करा दिया गया है देर रात तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को बचाव एवं राहत के तरीके भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विधिवत समझाए जा रहे हैं।