मिल्कीपुर। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने पर मिल्कीपुर विधायक ने भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह की मौजूदगी में विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को एक सिरे से विधायक गोरखनाथ बाबा ने गिनाते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित क्षेत्र वासियों को बधाई दी। मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह का विधायक सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया विधायक ने जिला अध्यक्ष का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद पत्रकारों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संकल्प से ही सिद्धि प्राप्त होती है और जब हम सुधर जाएंगे तब समूचा युग सुधर जाएगा। उन्होंने जानलेवा महामारी कोरोनावायरस को लेकर मौजूद लोगों का आवाहन किया कि इस समय समूचा देश संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। इससे निपटने के लिए हर किसी को क्रांति लाने की जरूरत है। मैन टू मैन मूवमेंट होना चाहिए उन्होंने मिल्कीपुर विधायक को ऊर्जा से पूर्ण विधायक बताया। विधायक गोरखनाथ बाबा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के सफलतम 3 वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों सहित प्रदेशवासियों वासियों को बधाई दिया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया तथा कहा कि न भ्रष्टाचार, न गुंडाराज वाली सरकार में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों पर एक करोड़ रुपए की लागत से हाई मार्क्स लाइट लगवा दी गई है। सबसे महत्वपूर्ण कार्य किसानों की सिंचाई को लेकर किया गया है। अब तक विधानसभा क्षेत्र में 20 राजकीय नलकूपों की स्थापना कराई गई है। विधायक ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य गांव के गरीब ग्रामीणों को राशन कार्ड की समस्या से निजात दिलाया गया है। जिसके तहत समूचे जनपद की समस्त विधानसभाओं से अधिक 13 हजार 822 ग्रामीणों के राशन कार्ड बनवाए गए हैं। उन्होंने तकरीबन 40 करोड़ रुपए की लागत से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की 3 दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कराए जाने की बात बताते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की 1 दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है जल्दी ही उन पर भी काम शुरू हो जाएगा विधायक ने कुमारगंज में 100 सैया एवं देवगांव में 50 सैया वाले अस्पताल के लोकार्पण कराए जाने तथा चिकित्सकों की तैनाती कराने की बात कही। मिल्कीपुर क्षेत्र का कोई भी गांव अथवा पूर्वा विद्युतीकरण से वंचित नहीं रह गया है उन्होंने कहा कि आगामी 2022 तक प्रदेश की तो बात दूर समूचे देश में कोई भी गरीब छप्पर के नीचे नहीं रहेगा सबका अपना निजी पक्का आशियाना होगा। फैजाबाद रायबरेली मार्ग के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से टूट कर ध्वस्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर समस्या है क्योंकि फोरलेन सड़क निर्माण का काम शुरू होने में अभी विलंब लग रहा है ऐसी दशा में प्रदेश के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी जी के समक्ष मेरे द्वारा यह विषय रखा जा चुका है जल्दी ही राजमार्ग पर हुए गड्ढों में पर पैच लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पशु शालाओं को सोलर लाइट से आच्छादित किया जा रहा है। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में हुई भीषण बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की हुई क्षति का राजस्व कर्मियों से आकलन कराते हुए उन्हें क्षतिपूर्ति वह याद दिलाए जाने का भी ऐलान किया।विधायक ने भी कोरोनावायरस से लोगों को जागरूक करने एवं बचाव किए जाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य ने प्रदेश सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला कार्यसमिति सदस्य राम सजीवन मिश्र, मंडल अध्यक्ष गण देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह एवं अजय तिवारी, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता,निजी सचिव महेश ओझा, स्कंद पांडे, अमरनाथ बंसल राजकुमार तिवारी सुरेश सिंह सत्यप्रकाश सिंह पप्पू शुक्ला एवं सुरेंद्र गिरी सहित दर्जनों ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य गण एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मिल्कीपुर विधायक ने पेश किया तीन वर्ष का रिपोर्ट कार्ड
7
previous post