Breaking News

मिल्कीपुर : दिन दहाड़े गोली कांड 2 की मौत

अयोध्या। जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र स्थित धरमगंज बाजार में सोमवार को जमीनी विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत में दो पक्षों के बीच दिनदहाडे गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक ग्राम प्रधान व भाजपा नेता तथा हमलावर की मौत हो गई। आईजी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिला पुलिस ने हैरिंगतनगंज चौकी प्रभारी समेत स्टाफ को निलंबित कर जांच का आदेश दिया है। मौके की नजाकत को देखते हुए पीएसी की तैनाती की गई है।
बताया गया कि सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के धर्मगंज बाजार में पीलिया प्रताप शाह के ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह के दुकान पर पलिया प्रताप शाह मजरे गुरुबख्श का पुरवा निवासी स्वामीनाथ पाल व पूरे बहोरी निवासी रमई व सोमई दलित के बीच सड़क किनारे की कीमती जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में एक बारगी दोनों पक्षों के बीच कुछ सहमति बनी और इसके बाद ग्राम प्रधान अपने घर में चले गए। थोड़ी देर बाद रमई और सोमई की ओर से ग्राम प्रधान को पुनः बुलाया गया। दोबारा ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने लगे। इसी बीच उन्हीं के गांव का राम पदारथ यादव उर्फ नान्ह यादव,अपने बेटे अंकित यादव व कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया। फिर ग्राम प्रधान व नान्ह यादव में बाताकहनी होने लगी। तभी नान्ह यादव ने असलहा निकालकर ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह के सीने में दो गोली मार दी। गोली लगते ही ग्राम प्रधान ने नान्ह को पकड़ लिया,इसी बीच किसी ने नान्ह यादव की कनपटी पर गोली मार दी। खून से लथपथ ग्राम प्रधान व नान्ह यादव जमीन पर गिर पड़े। अफरा-तफरी मचने के बाद दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।प्रधानी के चुनाव में रनर रहे राम पदारथ उर्फ नानह यादव से ग्राम प्रधान की पुरानी रंजिश बताई गई है।

इसे भी पढ़े  सीएम योगी ने श्रीरामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन-पूजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या

भाजपा सांसद का करीबी था मृतक ग्राम प्रधान

-पंचायत के दौरान हुई गोलीबारी में मृत पलिया प्रताप शाह गांव के ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह के काफी करीबी माने जाते थे। सांसद ने प्रधान को अपना ब्लाक स्तरीय प्रतिनिधि भी बना रखा था। मामले की खबर पर सांसद जिला अस्पताल पहुंचे और जिला अस्पताल पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को प्रकरण में कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। अपने सक्रिय कार्यकर्ता की मौत से व्यथित सांसद काफी देर तक इमरजेंसी के सामने सीढ़ियों पर बैठे रहे।

भाजपा ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप

-भाजपा नेता ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की हत्या को लेकर भाजपा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह समेत समर्थकों का आरोप है कि हैरिंगटनगंज चौकी इंचार्ज राजेश यादव की लापरवाही के कारण ग्राम प्रधान की हत्या हुई।धर्मगंज में हुए खूनी संहर्ष के लिये सीधे तौर पर चौकी इंचार्ज जिम्मेदार हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि मकान बनवाने को लेकर विवाद चल रहा था। चौकी इंचार्ज को हटाने के लिए एसएसपी से शिकायत की गई थी।शिकायत के बाद भी चौकी प्रभारी को नहीं हटाया गया।जबकि ग्राम प्रधान की ओर से की बार अपनी जान को खतरा बताते हुए हत्या की आशंका जताई गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि इनायतनगर थाना क्षेत्र के धर्म गंज बाजार में गोलीबारी में ग्राम प्रधान समय दो की मौत हुई है। दोनों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इनायत नगर थाना पुलिस घटना क्रम की विस्तार से जानकारी के लिए वारदात के समय मौके पर मौजूद स्वामीनाथ पाल, रमई व सोमई में से रमई और सोमई को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। घटना स्थल के 20 मीटर की एरिया को सील कर फोरेंसिक दस्ते से जांच कराई जा रही है। लापरवाही के आरोप में हरिग्टनगंज चौकी प्रभारी उपनिरिक्षक राजेश यादव को निलम्बित कर प्रारम्भिक जांच के आदेश दिये गए हैं। वहीं आरक्षी सुजीत कुमार, आशीष यादव, सुनील कुमार व प्रमोद बाबू को लाइन हाजिर किया गया है।वाचक रहे उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है।

Leave your vote

About न्यूज डेस्क , नेक्स्ट ख़बर

Check Also

सीएम योगी ने श्रीरामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन-पूजन

-सुग्रीव किले के श्री राजगोपुरम द्वार का किया अनावरण, संत सम्मेलन में हुए शामिल अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.