सोहावल।रौनाही थाना के पास दिल्ली से ट्रक में अपने पति विमल कुमार के साथ गृह गांव अम्बेडकर नगर जा रही महिला को प्रसव पीड़ा हुई।जिसे देख ट्रक चालक सवारियों को थाना के बगल उतार कर फरार हो गया। दर्द से तड़पती महिला को देख स्थानीय गांव निवासी महिला नसीम बानो ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर प्रसव पीड़िता की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। सभी ने घेरा बनाकर सफल प्रसव कराया। साथ ही दाई को बुलाकर प्रक्रिया पूरी कराते हुए भोजन व्यवस्था भी करायी। प्रसव पीड़िता के पति ने बताया कि दिल्ली से लेकर अम्बेडकर नगर जा रही बस चालक की दरिदगी के कारण मेरी पत्नी को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ गया। एम्बुलेंस की मदद भी मागी मौके पर पहुची एम्बुलेंस 102ने मामला 108 का बताकर हाथ खड़े कर दिये। ऐसे मे नसीम बानो ने हमारी सहायता किया। जिससे हमें हमे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
9
previous post