मिट्टी की दीवार गिरने से अधेड़ की मौत, दो बच्चे घायल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसवार कला में हुई घटना

मिल्कीपुर। तेज हवाओं के बीच हुई भीषण बरसात के चलते मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में कच्ची मिट्टी की दीवार गिरने से दीवार के मलबे में दबकर एक अधेड़ की मौत हो गई है।जबकि खेल रहे दो बच्चों के ऊपर अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में दबकर एक बालक एवं एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल बालक व बालिका को इलाज के लिए मिल्कीपुर बाजार स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बताया गया कि मिल्कीपुर तहसील के इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसवार कलां में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच शुक्रवार को प्रात करीब 10 बजे अचानक एक मिट्टी की दीवार ढह गई। जिसके मलबे में दबकर 55 वर्षीय अधेड़ रामबरन गुप्ता पुत्र बच्चू लाल की दर्दनाक मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि जिस वक्त मिट्टी की दीवार गिरी उस समय घर में रसोई घर के पास बैठे थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने अधेड़ के शव का पंचायत नामा कराने के उपरांत परिजनों की मांग पर अंतिम संस्कार हेतु उनकी सुपुर्दगी में दे दिया।

इसके अलावा इनायत नगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत को कुईन्धना गांव में शुक्रवार को अपरान्ह करीब 2ः30 बजे गांव के ही हनुमान दीन का 9 वर्षीय बेटा ऋषभ एवं राम कोट की 10 वर्षीय बेटी पलक खेल रहे थे। इसी बीच राम रूप के कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में खेल रहे दोनों बच्चे ऋषभ एवं पलक दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने गुहार लगा दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए मिल्कीपुर बाजार स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुंचाया।

इसे भी पढ़े  हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस,एक यात्री की मौत

जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार हेमंत गुप्ता राजस्व कर्मियों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गहन छानबीन की। उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों को तहसील के दैवीय आपदा पटल से अहेतुक सहायता अभिलंब प्रदान कर दी जाएगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya