मिल्कीपुर-फैजाबाद। कुमारगंज थाना क्षेत्र के देव गांव चैकी अंतर्गत मांझगांव दलित निवासी भागीरथी पुत्र राम बक्स(56) शनिवार की सुबह लगभग दस बजे गांव के दक्षिण और बाग में आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ा हुआ था।
आम तोड़ते तोड़ते अचानक हाथ से आम भी डाल छूट गई और वह आम के पेड़ से नीचे गिर गया। बाग में मौजूद लोग अधेड़ वृद्ध के परिजन को पेड़ से गिरने की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन आम के बाग में पहुंच कर देखा तो अधेड़ भागीरथी बेहोशी हालत में पेड़ के नीचे पड़े थे परिजन आनन फानन में बाग से कुमारगंज कस्बा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए जहां पर डॉक्टरो ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल फैजाबाद ले जाने परामर्श दिया। परिजन बेहोशी हालत में भागीरथी को जिला चिकित्सालय फैजाबाद ले ही जा रहे थे कि रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया जिसके चलते परिजन अधेड़ को लेकर वापस गांव चले आए। अधेड़ की मौत की सूचना ग्रामीणों ने चैकी इंचार्ज देवगांव लालधर को दी सूचना मिलते ही चैकी इंचार्ज देवगांव अपने हमराही सिपाही इंद्रेश, अशोक, व संतोष कुमार के साथ मांझगॉव पहुँच कर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए फैजाबाद भेज दिया। उक्त जानकारी चैकी इंचार्ज देव गांव लालधर ने दी।
1