-16 बच्चे जनपद स्तरीय व 12 बच्चे राज्य स्तरीय मेरिट सूची में थे सम्मिलित
अयोध्या । कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में कुल 28 बच्चे सम्मिलित थे जिसमें से 16 बच्चे जनपद स्तरीय तथा 12 बच्चे राज्य स्तरीय मेरिट सूची में सम्मिलित थे। राज्य स्तरीय मेरिट सूची में जनपद के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले निशुल्क गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय के छात्र को मुख्यमंत्री के कर कमलो द्वारा लखनऊ में सम्मानित किया गया राज्य स्तरीय मेरिट सूची में सम्मिलित मेधावी बच्चों को 1,00000 का चेक एक टैबलेट मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया
वहीं जनपद स्तरीय मेरिट सूची में सम्मिलित बच्चों को 21000 रुपए का चेक एक टैबलेट मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में महापौर अयोध्या गिरीश पति त्रिपाठी, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता तथा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार आर्य वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा वीरेश वर्मा प्रधानाचार्य एसएसबी इंटर कालेज प्रधानाचार्य हिंदू इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य महाराजा इंटर कॉलेज तथा राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा सम्मानित होने वाले बच्चे और उनके अभिभावक सम्मिलित थे
कार्यक्रम में इंटरमीडिएट में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अंशिका रावत के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने किस तरीके से पढ़ाई किया जाए तथा बच्चों को भविष्य में किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए के बारे में बताया। महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी द्वारा शिक्षा पर सारगर्भित बातें कही गई तथा अंत में जिलाधिकारी के द्वारा विस्तृत रूप में शिक्षा प्राप्त करने तथा अवधारणात्मक रूप में किस तरीके से शिक्षा प्राप्त किया जाए जिससे शिक्षा केवल रटने का और सूचना का आधार न बन सके बल्कि व्यक्ति की समझ का आधार बन सके और भविष्य में पूछे जाने वाले प्रश्नों को विद्यार्थी हल कर सके इस बिंदु पर विस्तृत रूप में अपनी बात रखी तथा बच्चों को शुभकामना देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।