अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कान्हा उपवन गौशाला बेसिंग के गोवंश द्वारा की गई छत पूर्ति किसकी पक्की बाउंड्री वाल बनवाने के संबंध में तीन बिंदुओं का ज्ञापन मंडलायुक्त मनोज कुमार मिश्र को सौंपा को परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक मंडल के कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व में सौंपा परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को देते हुए मांग की कि गौशाला बेसिंग की चारों तरफ से पक्की बाउंड्री वाल बनवाई जाए और इसके गोवंश द्वारा किसानों की फसलों की की गई छाती की जांच करा कर किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाई जाए यदि 15 दिन में ज्ञापन में दिए गए बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो परिषद के लोग एवं बेसिंग के अगल बगल के गांव के असंख्य किसान गौशाला के गेट पर धरना प्रदर्शन देने में मजबूर होंगे प्रतिनिधिमंडल में दुर्गा प्रसाद तिवारी उमाशंकर तिवारी बेड देशराज पाल राधे शरण मिश्र राधेश्याम दयाशंकर दूधनाथ गिरीश चंद यादव हर्षित तिवारी रिंकू यादव शिवराज रामतेज रामनिवास जवाहर लाल यादव भगवत दीन लल्लू राम यादव शिवराम यादव उदय भान यादव द्वारका मिश्र उमाशंकर तिवारी गीता मिश्र रविंद्र कुमार प्रजापति भगति प्रसाद तुलसीराम उमाशंकर तिवारी श्रीकांत पाठक करुणानिधान तिवारी शिवकरण विजय प्रकाश फौजी पांडे एडवोकेट आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कान्हा उपवन गौशाला बेसिंग खिल भारतीय चाणक्य परिषद
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …
3 Comments