फैजाबाद। फोटोग्राफर एसोशिएशन का एक 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर, संरक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता, अध्यक्ष मो. अजहर खांन तथा महामंत्री अरूण अग्रहरि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन, को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट डाॅ. वैभव शर्मा को देते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह फोटोग्राफर तथा छायाकारों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर विभिन्न स्थानों तथा घटनाओं की फोटो खींचते है और इस काम में उन्हें देर सवेर, रात, विरात वापस आना होता है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराया जाना आवश्यक है। वहीं प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है। विगत दिनों 26 सितम्बर को कानपुर जनपद के किदवई नगर निवासी फोटोग्राफर अभिषेक श्रीवास्तव की निर्मम हत्या करते हुए अपराधियों ने जिस तरह कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया है, ऐसे कृत्य के लिए उनकी तत्काल गिरफ्तारियां करके, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय।
प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग किया है कि पूरे प्रदेश मंे छायाकारों, फोटोग्राफरों तथा प्रेस फोटोग्राफरों की जान माल की सुरक्षा व्यवस्था उ0प्र0 सरकार सुनिश्चित कराये , जिससे बिना किसी भय के फोटोग्राफर अपने दायित्वों का निर्वाहन कर सकें। प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से भाजपा नेता बबलू मिश्रा, अमन कुमार, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, आर0के0 साहू, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, प्रचार मंत्री शम्भू तथा राज सेन मौर्य, दिनेश कुमार कौशल, शिव भवन ‘‘शिवा’’, शिव कुमार, विपिन, नूरी, शांति, कुलदीप, मुन्ना, डिम्पल, डी0के0 समाहा, माही, विमलेश, श्यामू, निशा सहित जनपद के कई छायाकार सम्मिलित रहे।
4