सीएचसी व सहकारी समिति के बंद तालों को खुलवाने की मांग
फैजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी तारुन ब्लाक के पाराराम के रमवाकला में 2 साल से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे ताले, विशुन बाबा में स्टेडियम बनबाने,कोरोराघोपुर में विसुही नदी में पुल बनबाने,ग्राम पंचायत खपड़ाडीह की साधन सहकारी समिति जानाबाजार का बंद टाला खुलवाने और धान क्रय केंद्र खोलवाने की मांग को लेकर आज 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी को संबोधित उनकी अनुपस्थिति में उनके स्टेनो को ज्ञापन सौपा गया।
प्रतिनिधि मंडल में कामरेड शिवधर द्विवेदी,कामरेड अखण्ड प्रताप यादव एडवोकेट,कामरेड नवाब अली एडवोकेट,कामरेड चन्द्रजीत वर्मा एडवोकेट,कामरेड दीपक एडवोकेट,कामरेड फारुख इशहाक एडवोकेट,कामरेड भानू कश्यप,कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी, कामरेड सीताराम वर्मा आदि लोग मुख्यरुप से मौजूद रहे।
जनौस प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि तारुन ब्लाक के रमवा कला में बिगत 2 वर्षो से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र 5 करोड़ 65 लाख की लागत से तैयार है लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अभी तक उसका उद्घाटन नही हो पाया और वहां उसकी देख रेख न होने के कारण लोग खिड़की दरवाजा भी निकाल लें त्रहे है।इतना पैसा खर्च होने के बाद सरकार और प्रकोशासन आंख बंद कर रखा है।वहां हजारो गरीबों दवा कराने के लिए कई किलोमीटर भटकना पड़ता है।डाक्टर और दवा की व्यवस्था हो जाने से वहाँ जनता की बड़ी राहत मिल जायेगी। अगर इसका ताला नही खुलवाया गया तो जनवादी नौजवान सभा जनता का एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।