अयोध्या। प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल सांसद लल्लू सिंह से उनके आवास पर मिला और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों की शिक्षक पद पर बहाली करने की मांग की गयी है। शिक्षा मित्र प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने किया। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद गांधी पार्क में संघ की बैठक हुई। बैठक में पारित प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से मांग किया गया कि मृतक शिक्षा मित्रों के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी दी जाय।
सांसद को ज्ञापन देने वालों में ओम प्रकाश यादव, राम प्रकट शर्मा, श्याम लाल प्रजापति, शिवाकांत शुक्ला, अनीता मिश्रा, सरला, राजेश तिवारी, रेखा शुक्ला, विनय यादव, संगीता गुप्ता, गीता देवी, राजीव तिवारी, प्रदीप सिंह, शिवानन्द तिवारी, आदि शामिल रहे।
Check Also
सीएम योगी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरणों में झुकाया शीश
– श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों की ली जानकारी अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी …