-कोविड-19 टीकाकारण से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं, मिथकों एवं भ्रांतियों को दूर करने पर हुई चर्चा
अयोध्या। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सालय कार्यालय सभागार दर्शन नगर में कोविड-19 टीकाकारण के संदर्भ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने की ।
इस मौके पर कोविड-19 टीकाकारण से जुड़ी मिथकों एवं भ्रांतियों को दूर करने को लेकर चर्चा की गई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 टीके से सम्बंधित सभी जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिनका अनुपालन जिले में सुनिश्चित किया जाना है । उन्होंने टीकाकारण से जुड़ी भ्रांतियों का निराकरण करते हुए आईएमए के चिकित्सकों से सहयोग के लिए अपील किया, जिससे कोविड-19 टीकाकरण की सफलता सुनिश्चित की जा सके । उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देश में कोविड-19 टीके की लांचिंग की जाएगी । अयोध्या जनपद में चिन्हित जगहों क्रमशः जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, दर्शन मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर, सीएससी मया बाजार और सीएससी रुदौली में टीके को लांच करते हुए पहले चरण के लिए चिन्हित हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकारण किया जाएगा । इस दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ आरके देव ने आईएमए के पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की । बैठक में विभाग के जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वीपी सिंह, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि अभिषेक मनचंदा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ अफरोज खान व महासचिव डॉ मुकेश गौतम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।