अयोध्या के सर्वांगीण विकास के मास्टर प्लान के सम्बन्ध में हुई बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

देश व विश्वपटल पर तेजी से उभरकर आने वाली है अयोध्या : एम0पी0 अग्रवाल

अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या के सर्वांगीण विकास के मास्टर प्लान के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि आने वाले समय अयोध्या देश एवं विश्वपटल पर तेजी से उभर कर आने वाली है इसलिए यह आवश्यक है कि जो यहां आने वाली जनसंख्या/टूरिस्ट होंगे उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो और यहां पर ट्रैफिक मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, उनके रूकने, खाने की व्यवस्था और किसी प्रकार का कोई जाम न लगे इसके लिए हम लोग एक सिटी मास्टर प्लान लेकर आ रहे है, जो अयोध्या और फैजाबाद को मिला करके बनेगा। एक बड़ा मास्टर प्लान 2031 के दृष्टिकोण से बनेगा जो अयोध्या मास्टर प्लान कहलायेगा, विकास क्षेत्र में कोई इन-लीगल ऐक्टीविटी व निर्माण न हो इसके दृष्टिकोण से इसे बनवाया जायेगा। यह प्लान 20 से 25 साल तक के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया जायेगा।
ट्रॉसपोर्टेशन जैसे एयरपोर्ट, अन्तर्राष्ट्रीय बस स्टैण्ड, सड़के और चौड़ी होंगी, जिससे जो भी यात्री, श्रद्धांलु आयें उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त ने बताया कि यहां एक हैरीटेज वाक भी होगा, जिससे जो लोग पैदल भ्रमण करना चाहें, उन्हें अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होनें बताया जिलाधिकारी द्वारा आस-पास के लगभग 150 तीर्थ स्थलों पर श्रद्धांलुओं के जाने, रूकने व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु भी प्लान किया जा रहा है।
इस अवसर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि यह मास्टर प्लान इस दृष्टि से तैयार किया जा रहा है कि जो भी श्रद्धांलु या टूरिस्ट यहां आना चाहता है, वह कैसे आसानी से पहुंच सकता है इसके लिए एयरपोर्ट, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व हाइवे व सड़कों चौड़ा करने की प्राथमिकता है। इसके अलावा यदि पर्यटक यहां आ गया है उसे यहां रूकने व अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री और भारत सरकार में प्राथमिकता के दृष्टिगत सभी विभाग एवं कार्यदायी संस्थायें मिलकर कार्य कर रहें है।
जिलाधिकारी ने बताया कि हाइवे से मुख्य मन्दिर तक जाने तथा श्रद्धांलुओं के स्नान के बाद मन्दिर तक जाने, नदी के किनारें घाटों को सुन्दर बनाने, अयोध्या के तीर्थ स्थलों के विकास और अयोध्या को कैसे एक सर्वधर्म के स्थल के रूप में विकसित कर सकते है आदि बिन्दुओं पर प्लानिंग चल रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त डा0 नीरज शुक्ला सहित सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya