अब्दुल जब्बार सर्वसम्मति से पुनः तहसील अध्यक्ष चुने गए
अयोध्या। निडर होकर अखबारों में सच्चाई छापे,किसी भी अधिकारी के विरुद्ध खबर हो तो उसका वर्जन भी जाने।सच्चाई लिखने में दिक्कत ज़रूर आयेगी उससे विचलित न हो।यह बातें उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने तहसील रूदौली इकाई की मीटिंग में कही।
ज़िला महामंत्री डी.के. तिवारी ने कहा कि संगठन को मज़बूत रखे।संगठन मज़बूत है तो कोई भ्रष्ट अधिकारी आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता।खबर कवरेज करते समय हाथ पैर की नहीं क़लम की लड़ाई लड़े।इससे पूर्व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता ने निवर्तमान अध्यक्ष अब्दुल जब्बार के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें पुनः अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा।ज़िला उपाध्यक्ष के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से श्री अब्दुल जब्बार को पुनः तहसील रूदौली का अध्यक्ष चुना गया।अन्य पदाधिकारियों में सर्वसम्मति से जगदम्बा श्रीवास्तव को जिला सचिव,तहसील का महासचिव नितेश सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 मो0 शब्बीर,उपाध्यक्ष सन्तराम यादव,संगठन मंत्री मो0 आलम व विकास वीर यादव,कोषाध्यक्ष रियाज़ अन्सारी के अलावा अम्ब्रेश यादव,शिव शंकर वर्मा,अलोक कुमार,सतीश कुमार यादव,प्रमोद शर्मा,अबूबकर खान व् अमरजीत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।इस अवसर पर जिला आए हुए पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।अन्त में तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने उपस्थित सभी साथियों का आभार प्रकट किया।