The news is by your side.

पुरानी पेंशन आंदोलन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बैठक

फैजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्थानीय प्रेस क्लब में बैठक संपन्न हुई जिस का संचालन अजीत सिंह जिला मंत्री ने किया ।बैठक में पुरानी पेंशन को फिर से लागू करने की मांग को लेकर आगामी 25 26 27 अक्टूबर को प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर होने वाले संपूर्ण हड़ताल को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी व रणनीति बनाई गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जनपद फैजाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण विद्यालय बंद रहेंगे और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में आगे होकर अपनी मांग को मंगवाने के लिए एकजुट है बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि हम सारे शिक्षक समस्त साजिश को नाकाम करते हुए हड़ताल को सफल बना कर पुरानी पेंशन को बहाल करने पर सरकार को विवश कर देंगे ।जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा की सरकार अगर हमारी जायज मांग को नहीं मानती है और कुछ भी दमनकारी नीति अपनाती है तो उसका दुष्परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव में उसको भुगतना होगा ।जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रमुख ओम प्रकाश यादव ने बताया की प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा संयोजक हरि किशोर तिवारी के आवाहन पर आवाहन पर होने वाला यह हड़ताल ऐतिहासिक होगा। जिस को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बना ली गई ह।ै न्याय पंचायत स्तर पर लोगों को जिम्मेदारी देकर शत-प्रतिशत सफल बनाने की योजना बनाई गई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह ,जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव ,अवधेश शर्मा आशुतोष ,अविनाश पांडे, रामगोपाल यादव ,महेंद्र यादव अनिल सिंह अमर नाथ वर्मा योगेश्वर सिंह, जयहिंद सिंह, विजय यादव ,मुकेश प्रताप सिंह शैलेंद्र वर्मा, समीर सिंह, देवनारायण ,डॉक्टर प्रेम कांत यादव ,मोहम्मद आरिफ, रविंद्र रविंद्र, संजय सिंह ,सतेंद्र पाल सिंह ,मोहम्मद गयास उद्धवश्याम तिवारी, श्याम जी उपाध्याय, जामवंत, राजेश तिवारी ,भगवती यादव ,विजय सिंह ,भगवती गुप्ता, विजय शुक्ला ,रामचंद्र कनौजिया ,धीरज शुक्ला, जमाल अहमद ,संतराज वर्मा, संतोष सिंह, शशिधर द्विवेदी, दिवाकर उपाध्याय ,संतोष यादव, लालबाबू विनोद सिंह ,बच्चू लाल ,धीरज शुक्ला आदि शिक्षक नेता मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.