रुदौली। शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर रुदौली कोतवाली में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर शख्त कार्यवाई करने की चेतावनी दी। कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के शिवमंदिरों तथा होने वाले आयोजनों की जानकारी ली। रुदौली नगर में शिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली शिव बरात पर विचार-विमर्श हुआ।उन्होंने बनगांवा में चल रही शिव विवाह लीला व शिव बारात के बारे में गांव के बीडसी जितेंद्र यादव से जानकारी ली ।बैठक में भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही । शिवरात्रि में रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जो व्यवस्थागत कार्य प्रशासन व अन्य विभागों को करने है उसे समय से पूर्ण कर लिया जाय जिससे उल्लास पूर्वक त्योहार मनाने में कोई असुविधा न हो।थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व हमें शांति, सछ्वावना के साथ रहने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे मौकों पर असामाजिक तत्व भी सक्रीय हो जाते हैं जो शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करते हैं। यदि कहीं कोई संदिग्घ व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दीजिए। कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर कठोर कार्यवाई की जाएगी। बैठक में चेयरमैन रुदौली जब्बार अली ,ईओ अब्दुल सबूर ,आशीष शर्मा ,राम सनेही लोधी, इरफान खा ,सुरेश श्रीवास्तव ,कुलदीप श्रीवास्तव,दुर्गेश श्रीवास्तव मुन्नवर अली ,शिवकुमार यादव ,शिव बहादुर यादव ,बुधराम सभासद भेलसर चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह ,उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी ,एस आई श्री प्रकाश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
शिवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
45
previous post