अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर आज एडीएम प्रशासन सोमदत्त मौर्य ने शब-ए-बारात पर्व को शान्तिपूर्ण व सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियो व मुस्लिम वर्ग के लोगो के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा शब-ए-बारात का पर्व स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुसार 20 अप्रैल 2019 को परंपरागत रूप से मनाया जाना प्रस्तावित है इस पर्व के अवसर पर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों द्वारा रात में अपने-अपने घरों/कब्रिस्तानों, मस्जिदों एवं मजारों में रोशनी की जाती है। मस्जिदों में नमाज कुरानखानी की जाती है। मुस्लिम संप्रदाय के लोग रात्रि में समूह में अपने-अपने पूर्वजों की मजारो/कब्रिस्तानों में जाकर मोमबत्ती, अगरबत्ती जलाकर फातिहा पढ़ते हैं, जिससे देर रात तक लोगों का कब्रिस्तानों से आवागमन बना रहता है। इसी दिन शिया संप्रदाय के मुसलमानों के 12वें इमाम मेहंदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शिया मस्जिद चैक में रोशनी की जाती है तथा शबे-ए-बारात के दूसरे दिन फाजिर की नमाज के पश्चात शिया मस्जिद चैक से शिया संप्रदाय के लोगों द्वारा जुलूस के रूप में चलकर सरयू नदी के जमथरा व धारा रोड घाट पर जाकर नदी में अरीजा (अरजी) डाला जाता है।
उक्त त्यौहार के अवसर पर ताड़ की तकिया मोहल्ला रिकाबगंज, महिला अस्पताल के बगल (यहां विवादित स्थल राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद में मारे गए आतंकवादी दफन किए गए थे) घंटाघर, वजीरगंज कब्रिस्तान, शहीद मजार बेनीगंज कब्रिस्तान, बिजली शहीद मजार जेल के पीछे, गुलाबशाह की मजार, बड़ी बुआ की मजार, नगर अयोध्या में नौगजी मजार, शाह इब्राहिम शाह की मजार, मोहल्ला बेगमपुरा, गोलाघाट, स्वर्गद्वार, बक्सरिया टोला, शाहजहांपुर, मुगलपुरा, दुराही कुआॅ, सुतहटी कोटिया, कजियाना, पाॅजी टोला, रायगंज, शीश पैगम्बर, आदि मजारो पर भी प्रकाश व्यवस्था व फातिहा पढ़ने का कार्यक्रम किया जाता है। इसी प्रकार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में थाना रौनाही अन्तगर्त रौनाही, जगनपुर, चिर्रा मोहम्मदपुर, थाना पूराकलन्दर अन्तगर्त कस्वा भदरसा, थाना/कस्बा गोसाईगंज, थाना/कस्बा रूदौली, मवई, पटरंगा अन्तगर्त मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में रोशनी/सजावट व फातिहा पढ़ने को कार्यक्रम किया जाता है, जो देर रात तक चलता है। उक्त पर्व के अवसर पर संबंधित विभागो के अधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम अयोध्या मोहल्लो की मस्जिदो, कब्रिस्तानो और मजारो के रास्तों की मरम्मत, सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था, चूना छिड़काव, नलकूपो से जलापूर्ति/टैंकर आदि से पेयजल की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट/प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराने का कार्य, नगर पंचायत गोसाईगंज/बीकापुर/भदरसा/कैण्ट बोर्ड मोहल्लो की मस्जिदो, कब्रिस्तानो और मजारो के रास्ते की मरम्मत, सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था, चूना छिड़काव, नलकूपो से जलापूर्ति/टैंकर आदि से पेयजल की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट/प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराने का कार्य, जल निगम मस्जिदो कब्रिस्तानो और मजारो के पास इण्डिया मार्का हैण्डपम्पो को संचालित कराने का कार्य, विद्युत विभाग खण्ड-1 व खण्ड-2 को शब-ए-बारात के अवसर पर अनवरत विद्युत आपूर्ति, ढीले/लटके तारो को कसाना एवं मोबाइल ट्रांसफारमर की व्यवस्था का कार्य, स्वास्थ्य विभाग शब-ए-बारात के अवसर पर चिकित्सा व्यवस्था का कार्य, प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग मोहल्लो/मस्जिदो/मजारो के मार्गो पर पड़ने वाली विभागीय सड़को की आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य करेगी तथा पुलिस विभाग आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था व पर्व के दौरान पुलिस की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगी।
बैठक में एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया, नगर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार, अपर सीएमओ सीसी द्विवेदी, बी.डी.ओ. घनश्याम त्रिपाठी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Tags anuj kumar jha dm Ayodhya and Faizabad शब-ए-बारात को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …