in ,

पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

20 पीठासीन व 15 प्रथम मतदान अधिकारी रहे अनुपस्थित

प्रशिक्षण शिविर

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर कामता प्रसाद सुन्दर लाल स्नातकोत्तर साकेत महाविद्यालय के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता मंे पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण आयोजित किया गया। आज 20 पीठासीन व 15 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित थे, जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जारी कर दिया है। यह प्रशिक्षण शिविर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 02 सत्र मे आयोजित किये गये है। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी को एक मौका देते हुये निर्देश दिये है कि वे 16 अपै्रल 2019 को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करें और अपनी उपस्थिति जिला विकास अधिकारी को दर्ज करायें। तभी उनके खिलाफ कार्यवाही रोकी जायेगी, अन्यथा उन्हें निलम्बन के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही तथा उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी और सायं से ही सम्बन्धित थाने की पुलिस द्वारा उनकी खोजबीन की जायेगी। अनुपस्थित होेने वाले पीठासीन अधिकारी में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, लेखाकार राजकरन तिवारी, प्रवत्ता दशरथलाल गोस्वामी, सहायक अध्यापक सुनील कुमार सरोज, दयाराम, अम्बुज मालवीय, मुकेश कुमार रस्तौगी, विजय बहादुर, रामधनी, अमेरिका लाल तिवारी, पदमाकर त्रिपाठी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश, ललित रंजन भटनाकर, सहायक विकास अधिकारी विष्णु नरायण दूबे, प्रवत्ता रामकुमार शुक्ल, लेखाकार मनिराम, प्रधानाध्याप रामतिरथ यादव तथा अजय कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये है। इसी प्रकार विभिन्न विद्यालया एवं कार्यालय के तृतीय श्रेणी कर्मचारी जिनकी ड्यूटी प्रथम मतदान अधिकारी के रूप में लगी है। उसमें क्लर्क पंकज कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष कुमार मिश्र, प्रेमनाथ सिंह, अजय कुमार राजबर, अध्यापक बाल मुकुट मिश्रा, लेखाकार विनय कुमार उपाध्याय, सहायक अध्यापक विनीत, प्रा0वि0 सहायक हरिपाल सिंह, वरिष्ठ सहायक ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, दिलीप कुमार, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार पाण्डेय, कनिष्ठ सहायक, मोहन चन्द तिवारी, अच्छत पाण्डेय, विष्णु प्रताप यादव आदि लोग अनुपस्थित पाये गये है। सभी अनुपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे कल अपनी उपस्थित दर्ज कराकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

145 Comments

शब-ए-बारात को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव