6 से 12 मार्च तक आयोजित होगा मां कामाख्या महोत्सव
अयोध्या। मां कामाख्या के सात दिवसीय महोत्सव को मनाने को लेकर सोमवार को मां कामाख्या नगर पंचायत के कार्यालय में मां कामाख्या महोत्सव के सदस्यों के साथ साथ क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ भी महोत्सव समिति की बैठक हुई इस अवसर पर 6 से 12 मार्च तक आयोजित मां कामाख्या महोत्सव को लेकर चर्चा की गई 6 मार्च से शुरू हो रहे इस महोत्सव के सफल आयोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
मां कामाख्या महोत्सव के मुख्य संरक्षक रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि 6 मार्च से 12 मार्च तक मां कामाख्या का सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर आज बैठक की गई है यह महोत्सव पहली बार होने जा रहा है मां कामाख्या महोत्सव समिति के सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श से निर्णय लिया है की ऐतिहासिक रूप से बड़े ही भव्यता के साथ मां कामाख्या महोत्सव को मनाया जाएगा।
इस महोत्सव के अध्यक्ष रविकांत तिवारी मोनू है मोनू तिवारी जी की मंशा है कि माता जी के इस स्थान पर एक भव्य कार्यक्रम हो जिसके तहत ये हो रहा है मां कामाख्या महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां कामाख्या का इतिहास पुराना है माता कामाख्या यहां पर सिद्ध पीठ के रूप में विराजमान है माता कामाख्या की चर्चा दुर्गा सप्तशती में भी पाई जाती है।
मुख्य संरक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम में आने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी निवेदन है किया गया है । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला,भाजपा नेता तेज तिवारी, गन्ना समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा,दिनेश मिश्रा, किशोरी लाल भारती,बलवंत सिंह,कप्तान गिरी,उमाशंकर सिंह,बब्बन शुक्ला, मां कामाख्या नगर पंचायत के सभासद मौजूद रहे।